50 आदतें जो आपको सफल बनायेंगी (50 Habits Which Make You Successful)

50 Habits Which Makes You Successful

0

50 Habits Which Make You Successful:- Hello Dosto, आज प्रत्येक इन्सान यह चाहता है की लोग उसको जाने ,उसका सम्मान करें , और जीवन में सफलता मिले | व्यक्ति को यह सब तब ही मिल सकता है जब वह अपने जीवन में कुछ अच्छी आदतो को विकसित करे | हमारा आने वाला जीवन कैसा होगा इसका एक बड़ा हिस्सा हमारी आदतों पर निर्भर करता है | दुनियन में जितने भी महान लोग है वो भी अपनी लाइफ में ऐसी ही कुछ आदतों को अपनाते है |

यहाँ  पर आपको नीचे 50 best habits for good life  दी गयी है जिनमे से आप भी अगर कुछ आदतें अपना लेते हैं तो आपके जीवन में भी कुछ न कुछ अच्छा बदलाव आएगा |

1. रोजाना सुबह जल्दी उठने की आदत बना ले।
2. आपको जो भी काम करना है उसको पूरे फोकस के साथ करो।
3. हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा पढ़ो जिससे आप की नॉलेज में बढ़ोतरी हो
4. टेलीविजन पर आने वाली फालतू की खबरों पर ध्यान ना दें ना ही ऐसे न्यूज़ चैनल्स को देखें।
5. कभी भी अपनी तुलना औरों से ना करें, क्योंकि हर इंसान अपने आप में खास होता है।
6. सप्ताह में कम से कम 3 दिन व्यायाम जरूर करें जिससे आप फिट और दुरुस्त रहें।
7. बजाय यह सोचने के कि मैं औरों से कम हूं अपनी नॉलेज और अपने आप को इंप्रूव करने में वक्त दो।
8. कभी भी दूसरों की नकल ना करें , खुद के टैलेंट को पहचाने और उस पर पूरी ईमानदारी से काम करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।
9. आप बड़े बड़े ख्वाब जरुर देखें पर उनको पूरा करने के लिए उतनी ही शिद्दत से मेहनत भी करें।
10. कभी भी ऐसी चीजों पर बहस ना करें जो इस दुनिया की सच्चाई हो क्योंकि उन चीजों को आप कभी भी गलत साबित नहीं कर सकते हैं।
11. हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा काम जरूर करें जिससे आपको अच्छा महसूस हो या फिर सप्ताह में एक या 2 दिन जरूर किसी ना किसी इंसान की मदद करें
12. जिस भी काम में आप मेहनत कर रहे हैं उसको पूरी ईमानदारी से और पूरे भरोसे के साथ करें इससे आपको उस काम में सफलता पाने की संभावना बढ़ जाती है।
13. दिन में कुछ ना कुछ पॉजिटिव सोच करके जरूर मुस्कुराना चाहिए इससे आपके अंदर पॉजिटिविटी और बढ़ जाती है
14. आप जैसा सोच सकते हैं वैसा आप बन भी सकते हैं इसलिए हमेशा अच्छा सोचें और उस पर एक्शन जरूर लें ।
15. चाहे आपके सामने कितनी भी मुश्किल हालात है आपको हमेशा उस मुश्किल से निपटने का रास्ता खोजना है ना कि हार मान कर बैठ जाना है।
16. जिंदगी में अपने काम से संबंधित ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ें और अपनी नॉलेज को बढ़ाएं।
17. किसी भी काम को करने के लिए ऐसे शॉर्टकट मत ढूंढो जिससे उस काम की वैल्यू ही समाप्त हो जाए, हमेशा अच्छी मेहनत करो, स्मार्ट तरीके से काम करो ।
18. जो भी लोग आपके साथ गलत कर रहे हैं उन पर ज्यादा वक्त बर्बाद मत करो क्योंकि वक्त आपके जिंदगी में सबसे ज्यादा कीमती होता है।
19. किसी भी काम को करने से पहले उसकी अच्छे और बुरे परिणाम के बारे में जरूर सोच लें, जिससे आपके काम की वजह से किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो।
20. अपने किसी भी कार्य को कल पर ना टालें जितना हो सके उतनी जल्दी उस काम को शुरू कर दें ।
21. कभी भी किसी दूसरे इंसान को बदलने के लिए अपनी ऊर्जा को नष्ट नहीं करना चाहिए, अपने आप को बदलो जिससे आप अपने लिए जीवन में कुछ अच्छा कर सको।
22. कभी भी उन लोगों को ना भूलें जिन्होंने मुश्किल वक्त में आपकी मदद की हो।
23. अपनी जिंदगी में से नकारात्मक चीजों को बिल्कुल दूर रखें चाहे वह आपके दोस्त हो आपके रिश्तेदार हो, या फिर वह सारी चीजें जो आप देखते हैं या सुनते हैं।
24. अपना कुछ समय अपने से बड़े लोगों के बीच में जरूर बताएं क्योंकि आप उनके अनुभव से काफी सारी चीजें सीख सकते हैं।
25. कभी भी दूसरे लोगों को पीछे करने के लिए मेहनत ना करो बल्कि अपने आपको उनसे ऊपर उठाने में मेहनत करो।
26. कुछ भी काम शुरू करने से पहले यह जरूर सोचे कि मैं जो भी करने जा रहा हूं इसका और लोगों पर क्या असर होगा।
27. आपको हमेशा एक स्टूडेंट बनकर रहना है और लाइफ में जब भी कुछ सीखने का मिले आप लोग उसको आसानी से सीख सको।
28. अपने जीवन में व्यायाम और योग को जरूर शामिल करें जिससे आप की आत्मशक्ति बढ़ सके।
29. अपने सोने और जागने का समय निश्चित करो ,कभी भी देर रात तक मत जागो।
30. कभी भी जरूरत से ज्यादा ना बोलो जितना काम हो उतनी ही बात करो।
31. कभी भी ज्यादा समय तक बैठकर मोबाइल फोन पर बात ना करें अगर किसी से लंबी बात करनी है तो आप टहलते हुए बात करें।
32. जब भी आप कोई गोल बनाएं तो उसकी डेडलाइन जरूर उसी समय तय कर दो ।
33. ऐसे लोगों से हमेशा जुड़े रहो जो आपकी लाइफ को इंप्रूव करने में आपकी सहायता करते हैं ।
34. किसी भी उपयोगी किताब को एक बार पढ़कर नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि उसको बार-बार पढ़ना चाहिए क्योंकि हर किताब से हमेशा पढ़ने पर कुछ ना कुछ नया मिलता है।
35. अपना फोकस हमेशा उन चीजों पर रखना चाहिए जिन चीजों को आप नियंत्रित कर सकते हैं कभी भी अपना फोकस उन चीजों पर नहीं लगाना चाहिए जो आपके नियंत्रण से बाहर हो।
36. कभी भी कोई गलती होने पर उसका Regret लेकर के नहीं घूमना चाहिए बल्कि अपनी गलती को सुधारने के साथ-साथ कोशिश करनी चाहिए कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना हो।
37. किसी भी काम को करने से पहले आप एक बार जरूर सोच ले कि उस काम से आपको खुशी मिलती है या नहीं, अगर आपको उसका हमसे खुशी नहीं मिलती है तो उस काम को कभी भी ना करें।
38. इंसान की असली पहचान उसके पैसों से नहीं बल्कि उसके स्वभाव से होती है इसलिए पैसों के साथ-साथ अपनी पर्सनैलिटी और अपने स्वभाव को इंप्रूव करते रहे।
39. आप अपनी लाइफ में ज्यादा से ज्यादा समय उन चीजों के साथ बिताए जो चीजें आपके गोल को अचीव करने में आपकी सहायता करती है।
40. अपना कीमती वक्त और अपना पैसा हमेशा उन चीजों पर लगाओ, जो आपकी लाइफ को इंप्रूव करती हैं और एक बेहतर जीवन का नजरिया प्रदान करती हैं ।
41. कभी भी अपना काम पूरा करने के लिए अच्छे समय का इंतजार मत करो, क्योंकि सफल लोग बुरे समय में भी अपना काम नहीं बंद करते हैं।
42. अगर कोई भी आपसे बुरा इंसान जो आपको पसंद नहीं है किसी प्रकार की मदद या सलाह मांगता है तो हमेशा उसके अच्छे के लिए उसकी मदद करो और उसे हमेशा अच्छी सलाह ही दो।
43. जीवन में कोई भी समस्या आने पर इस समस्या पर ध्यान न देखकर उस समस्या के निवारण को ढूंढने पर ध्यान देना चाहिए।
44. कभी भी अपना कीमती समय मूर्ख लोगों के साथ शब्दों या हाथों से लड़ने में बर्बाद ना करें।
45. अगर आपको जीवन में सफल बनना है तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें -दुनिया आपके बारे में क्या सोचती है इससे आपको कोई फर्क ना पड़े।
46. जीवन में जितना हो सके किस्मत के बजाय अपनी मेहनत और इमानदारी पर विश्वास रखें।
47. कभी भी जिम्मेदारियों से दूर भागने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। आपको अपनी जिम्मेदारियों को खुशी-खुशी स्वीकार करना चाहिए और उनको पूरी ईमानदारी से संभालना चाहिए। झूठे बहाने देखकर अपनी जिम्मेदारियों से भागने से बचें। इससे आपके अंदर लीडरशिप की क्वालिटी जन्म लेती है।
48. हमेशा खाने के लिए उन चीजों का चुनाव करें जो आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक ना हो ।
49. काम के चक्कर में कभी भी खाने के साथ समझौता ना करें क्योंकि किसी भी काम को करने के लिए आपके अंदर ऊर्जा की आवश्यकता होती है और शरीर के लिए अच्छी ऊर्जा हमेशा अच्छे भोजन से मिलती है।
50. किसी भी काम में अपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए कभी भी मादक पदार्थों और दवाइयों का उपयोग ना करें।

Thank You!

Read More Articles>>

Leave A Reply

Your email address will not be published.