What is CTET, Eligibility, Application Fee, Exam Pattern, Syllabus, Salary

0

CTET 2023

CTET – दोस्तों आज हम आपको स्टेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने वाले है यह सेण्टर लेवल का एग्जाम होता है जिसमे प्रतिवर्ष लाखो छात्र शामिल होते है एवं कुछ प्रतिशत छात्र ही इस एग्जाम में सफल हो पाते है। यह परीक्षा सीबीएसई बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण देश में कराई जाती है। इस के वैलिड स्कोर से हम किसी भी प्राइवेट स्कूल और सीबीएसई बोरड़ वाले स्कूल में पढ़ा सकते है।

स्टेट का पूरा नाम अध्यापक पात्रता परीक्षा टेस्ट है यह सभी राज्यों में एक साथ कराई जाती है। पहले इस सर्टिफिकेट की वैधता 7 साल थी मगर नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) के बदलाव के बाद यह जीवन भर के लिए वैलिड क्र दिया गया है। इसमें दो लेवल के पेपर होते हैं पहले लेवल में वो जो कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते है दूसरा वो जो छट्टी कक्षा से आंठवी कक्षा के छात्रों को पढ़ा सकते है।

CTET 2023 परीक्षा के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

एग्जाम नाम(Exam Name):  CTET
कंडक्टिंग बॉडी(Conducting Body):  CBSE
एग्जाम टाइप(Exam Type):  नेशनल लेवल(National Level)
पोस्ट्स(Posts):  प्राइमरी एंड एलीमेंट्री टीचर्स इन सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल(Primary and Elementary Teachers in Central Government School)
एप्लीकेशन मोड(Application Mode):  ऑनलाइन(Online)
एप्लीकेशन फीस(Application Fees):  1000/- एंड 500/- for SC/ ST/ PWD
एग्जाम मोड(Exam Mode):  ऑफलाइन(Offline)
एग्जाम दरशन(Exam Duration): 2 Hwr 30 Min
नेगेटिव मार्किंग(Negative Marking):  No
 लैंग्वेज(Language):   हिंदी एंड इंग्लिश(Hindi एंड English)
 वेबसाइट(Website):   https://ctet.nic.in/webinfo/public/Home.aspx

What is CTET?

CTET राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो CBSE द्वारा साल में 2 बार उम्मीदवारों की अध्यापक पात्रता मानदंड निर्धारित करने के लिए समय समय पर आयोजित की जाती है, और उन्हें क्लास 1 से क्लास 8 के टीचर अपोइन्ट किया जा सकता है।

सभी एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार पेपर- I या पेपर- II चुनने की छूट दी गई होती है। उम्मीदवार, जो कक्षा पांच तक के शिक्षक के रूप में शामिल होने के इच्छुक होते हैं, वह पेपर- I परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं और जो उम्मीदवार कक्षा छट्टी से आंठवी के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें पेपर- II परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं।

What is CTET Eligibility Criteria 2021?

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने CTET परीक्षा के लिए कुछ पात्रता मानदंड निर्दिष्ट किए हुए है। CTET परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कुछ प्राथमिक मानदंड यहां निचे दिए गए हैं:

शिक्षा मानदंड/Education Standards: CTET परीक्षा के लिए उमीदवार का किसी भी विषय में स्नातक का होना और इसी के साथ कम से कम एक साल का स्नातक(Bed) शिक्षा में शामिल होने वाला एवं उत्तीर्ण करने वाला होना आवश्यक है ।  

आयु सीमा: CTET Exam में बेठने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये, लेकिन अधिकतम आयु के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है।

How to Fill CTET Application Form?

CTET आवेदन पत्र Official Website पर जारी किया गया है। CTET पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया के प्राथमिक चरण यहां दिए गए हैं:

1: CTET 2023 आवेदन पत्र भरें
2: फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
3: CTET आवेदन शुल्क भुगतान करें
4: पुष्टिकरण पृष्ठ प्रिंट करें

What is Application Fee For CTET Exam?

Category  पेपर 1 और पेपर 2 (Paper-1 and Paper-2) पेपर 1 और 2 दोनों (Both Paper-1 and Paper-2)
SC/ST/ Differently Abled 500/- 600/-
General/OBC 1000/- 1200/-

 CTET Admit Card:

  • CTET की ऑफिसियल Website पर जाएं 
  • “एडमिट कार्ड” टैब पर क्लिक करें
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें
  • इस पर सब चेक करने के बाद सबमिट करें
  • CTET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड और प्रिंट करें

CTET 2021 एडमिट कार्ड एक फोटो ID प्रूफ के साथ एग्जामिनेशन हॉल में लाने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है। ID प्रूफ निचे दिए गए में से कोई भी हो सकता है:

  • पैन कार्ड/Pan Card
  • आधार कार्ड/Aadhar card
  • पासपोर्ट/Passport
  • ड्राइविंग लाइसेंस/Driving License
  • वोटर आईडी कार्ड/Voter ID Card

CTET Exam Pattern:

CTET Exam में 2 Paper होते हैं – Paper 1 (पहला चरण) और Paper 2 (द्वीतीय चरण)। Exam Pattern की एक झलक यहां दी गई है:

  • Paper 1 उनके लिए है जो Class 1 से 5 तक शिक्षक बनना चाहते हैं।
  • Paper 2 उनके लिए है जो Class 6 से 8 तक के छात्रों के शिक्षक बनना चाहते हैं।
  • सभी सही उत्तर को +1 अंक दिया जाएगा और इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं किया जायेगा।

सारणी के रूप में CTET Exam Pattern के मुख्य बिंदु यहां दिए गए हैं:

Particulars Paper – 1 Paper – 2
एग्जाम मोड  ऑफलाइन (OMR Sheet) ऑफलाइन (OMR Sheet)
क्वेश्चन टाइप  MCQ’s MCQ’s
एग्जाम Duration 150 मिनट्स  150 मिनट्स 
सेक्शन 
  • बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
  • लैंग्वेज I
  • लैंग्वेज II
  • गणित 
  • पर्यावरण अध्ययन
  • बाल विकास और शिक्षाशास्त्र
  • लैंग्वेज I
  • लैंग्वेज II
  • गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन
टोटल मार्क्स  150 150
नेगेटिव मार्किंग  NO NO

Tips for CTET Preparation:

  • बाल विकास खंड से 15 प्रश्न पूछे जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण विषय हैं इंटेलिजेंस के सिद्धांत, बाल विकास के सिद्धांत, सीखने के सिद्धांत, खुफिया सिद्धांत, आकलन और मूल्यांकन और मनोविज्ञान की अवधारणाएं
  • आमतौर पर, भाषा 1 उम्मीदवार द्वारा चुनी गई स्थानीय भाषा है और भाषा II संचार के लिए लोगों द्वारा उपयोग की जाने वाली दूसरी भाषा है। भाषा अनुभागों में अधिकांश प्रश्न व्याकरणिक कौशल की जांच के लिए पूछे जाएंगे।
  • गणित अनुभाग के लिए कक्षा I – V / VI-VIII से NCERT की पुस्तकों की गणित की समस्या को संशोधित करना बहुत मददगार साबित होगा।
  • सभी प्रश्नों का प्रयास किया जाना चाहिए क्योंकि प्रत्येक अंक मायने रखता है, चूंकि इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं है इसलिए।
  • पर्यावरण अध्ययन में पूछे जाने वाले सवाल जनरल और static होंगे, Class I से 5 तक की NCERT की Books और कक्षा 6 से 8 की भूगोल की Books को पढ़ें।

CTET Salary Structure:

विभिन्न स्कूलों जैसे KVS, NVS, MISC आदि में शिक्षण पद के लिए आवेदन करने के बाद इच्छुक शिक्षकों को संबंधित चयन प्रक्रिया जैसे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा। चयनित होने के बाद, उम्मीदवार प्राथमिक शिक्षक के लिए नीचे दिए गए वेतन की उम्मीद कर सकते हैं:

COMPONENTS CTET SALARY STRUCTURE (RS)
पे स्केल  9,300 – 34,800
ग्रेड पे  4,200
7वें वेतन आयोग के बाद मूल वेतन 35,400
HRA 3,240
TA 1,600
सकल वेतन (Basic pay + HRA + TA) 40,240
नेट सैलरी  35,000 – 37,000

FAQ’s for CTET Exam:

प्रश्न: क्या CTET Exam,  Online आयोजित की जाती है?
उत्तर: हां, CTET Exam अब से Online आयोजित की जाएगी। CTET 2023 परीक्षा कंप्यूटर आधारित TET के रूप में आयोजित की जाएगी।

प्रश्न: क्या CTET परीक्षा में बैठने के लिए कोई Maximum Age Limit है?
उत्तर: नहीं, CTETपरीक्षा देने के लिए कोई Maximum Age Limit नहीं है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न: क्या CTET 2023 परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?
उत्तर: CTET 2023 परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक प्रदान किया जाता है और गलत उत्तर के लिए कोई कटौती नहीं होती है।

प्रश्न: CTET 2023 परीक्षा के लिए अर्हक अंक क्या हैं?
उत्तर: CTET पास के रूप में माने जाने के लिए उम्मीदवारों को CTET 2023 परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। OBC/SC/ST वर्ग के परीक्षार्थियों के लिए CTET उत्तीर्ण अंक 55 प्रतिशत हैं।

प्रश्न: CTET Exam के लिए अधिकतम कितनी बार प्रयास कर सकते हैं ?
उत्तर: CTET परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या की कोई सीमा नहीं है। उम्मीदवार जितनी बार अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं उतनी बार CTET परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

प्रश्न: Exam पास करने पर, क्या CBSE या CTET कोई नौकरी देती है?
उत्तर: नहीं, CBSE या CTET इकाई एक परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था है और किसी भी उम्मीदवार को रोजगार की पेशकश नहीं करती है।

Important MCQ For CTET Exam PDF

दोस्तों अगर आप Byjus Notes द्वारा दी गई सभी प्रकार की जानकारियों से संतुष्ट है तो हमें निचे दिए गए कमेंट बॉक्स से Comment करके जरूर बताएं, और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी प्रकार की कमी या त्रुटी नजर आती है या किसी तरह की शिकायत है तो हमें byjusnotes.com@gmail.com पर मेल कर सकते हैं, या हमें कमेंट कर सकते हैं।

Top Categories:

NCERT

SARKARI EXAM

GENERAL KNOWLEDGE

LATEST NOTIFICATIONS

Leave A Reply

Your email address will not be published.