Online Education Advantages and disadvantages

0

Online Education Advantages and disadvantages:- नमस्ते साथियों, आज फिर से एक और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ में हाजिर हु आपके बिच, आज में आपके लिए ऑनलाइन शिक्षा के फायदे और नुकसान लेकर प्रस्तुत हुआ हूँ, जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के युग में ऑनलाइन शिक्षा का महत्व कितना बढ़ गया है, आज कल सभी जगह ऑनलाइन शिक्षा ही प्रदान एवं प्राप्त की जा रही है, लेकिन साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं की अगर किसी भी कार्य या चीज के फायदे होते हैं तो उसके नुकसान भी पाए जाते हैं, इन सभी नुक्सान और फायदों से आज हम आपको अवगत कराएँगे, इस जानकारी को सम्पूर्ण मन से अंत तक पढ़ें।

सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन शिक्षा के फायदे बताने जा रहे हैं।

समय की बचत :- साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं की जब भी कही बाहर किसी स्कूल, इंस्टिट्यूट या फिर किसी भी कॉलेज में पढाई करने जाते हैं, तो हमें वहां जाने के लिए अर्थात वहां तक पहोंचने के लिए बहुत समय व्यर्थ करना होता है, इसी समय को आप ऑनलाइन पढाई करके बचा सकते हैं, क्यूंकि आज के समय में समय की बचत करना बहुत ही जरूरी है, क्यूंकि जैसे ही परीक्षा की तारीख आने को होती है तो सभी स्टूडेंट घबरा जाते हैं की हमारे पास तैयारी करने के लिए बहुत कम समय बचा है, अपने ईसी अनमोल समय को ऑनलाइन पढ़ कर बचाया जा सकता है।

भारी किताबों का बोझ और खर्चा :- आप सभी ये बात भली भांति जानते हैं की जब हम किसी इंस्टिट्यूट में पढने जाते हैं या किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हम बहुत महंगी और मोटी किताबें खरीदते हैं, लेकिन जब आप किसी भी एग्जाम या किसी भी क्लास में ऑनलाइन पढाई करते हैं तो आपको वहां से सिर्फ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स के नोट्स ही लिखने होते हैं, और न ही आपको उन किताबो को कही लाना या लेजाना होता है, आप सिर्फ घर बेठ कर ऑनलाइन नोट्स बना सकते हैं और बहुत अच्छे से पढाई कर सकते हैं।

फीस और अन्य खर्चों की बचत :- साथियों ऑनलाइन पढाई करने में फीस भी कम लगती है और साथ ही और भी बहुत से खर्चे बचते हैं जैसे आने जाने का किराया और यूनिफार्म और भी अन्य ऐसे बहुत से खर्चे हैं जो की अगर हम ऑफलाइन पढाई करते हैं तो हमारे सर पर बोझ की तरह रहते हैं, की अभी तो ये लाना बाकि है या फिर ये करना बाकि है, अगर आप ऑनलाइन पढ़ते हैं तो आप इन सभी फालतू खर्चों से बचते हैं, और अपनी पढाई पर ध्यान दे पाते हैं।

साथियों मेरे इन कुछ पॉइंट से आप समझ गए होंगे की ऑनलाइन पढाई के कितने फायदे होते हैं, मेरे बताये गए फायदों की अलावा भी बहुत से फायदे हैं, तो आईये जानते हैं की ऑनलाइन शिक्षा के नुकसान क्या होते हैं, क्यूंकि जिसके फायदे होते हैं, उसके नुक्सान भी पाए जाते हैं, तो आईये जानते हैं इन नुक्सान के बारे में।

ऑनलाइन एजुकेशन के नुक्सान:

मोबाइल फोन की गन्दी आदत :- साथियों जैसा की आप सभी को पता है की किसी भी तरह की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए एक मोबाइल या कंप्यूटर होना बहुत जरूरी है, क्यूंकि बिना मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता के ऑनलाइन एजुकेशन प्राप्त करना बहुत मुश्किल है, आइल चलते बहुत से स्टूडेंट ऐसे हैं जो की मोबाइल की गन्दी लत लगा लेते हैं, मेरा मतलब है की सभी स्टूडेंट्स को उसके परिवार से पढने के लिए मोबाइल दिया जाता है लेकिन इसका कई स्टूडेंट गलत फायदा उठाते हैं, मतलब उसमे गेम खेलना और अपने दोस्तों से चैट करना, सोशल मीडिया यूज़ करना और भी बहुत से अन्य फिजूल कार्य करना जो की बिलकुल गलत है।

रासायनिक प्रयोग :- साथियों ये तो आपको पता ही है की हम जब ऑनलाइन पढाई करते हैं तो हम ये घर पर रहकर ही करते हैं, तो जब हम घर से बहार कही जायेंगे ही नहीं तो सिद्ध है की हमारे घर में कोई लैब तो होगी नहीं, तो जब भी हम ऑनलाइन क्लास लेते हैं तो हम किसी भी तरह के प्रैक्टिकल नहीं कर पाते हैं, और हम प्रैक्टिकल शिक्षा से वंचित रह जाते हैं, इसका यह भी एक नुक्सान ही है।

माहौल :- बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिनको पढने के लिए  एकांत नहीं बल्कि माहौल चाहिये होता है, इसलिए जब हम घर पर बैठ कर ऑनलाइन पढाई करते हैं तो हमें वो स्कूल वाला माहौल नहीं मिल पता है जिससे कई स्टूडेंट्स का पढाई में मन नहीं लगता है, इसीलिए बहुत से स्टूडेंट ऑनलाइन पढाई से अच्छी शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं, इसका यह भी बहुत बाद नुक्सान है, इसलिए अगर आप ऑनलाइन क्लासेज में मन नहीं लगा पा रहे हैं तो क्रप्या अपना समय एवं धन बर्बाद नहीं करें, ऑफलाइन पढाई करें।

ध्यान न लगा पाना :- जैसा की आप सभी जानते हैं की जब भी कोई स्टूडेंट ऑनलाइन पढाई करता है तो उसके ऊपर किसी का कोई दवाब नहीं रहता अर्थात बिना किसी टीचर के दवाब के वह किसी भी टॉपिक को समझने में असमर्थ रहता है, इसलिए कई स्टूडेंट ऑनलाइन क्लास पर ध्यान नहीं दे पते हैं और फिर परीक्षा में असफलता का सामना करना पड़ता है।

इन्टरनेट समस्या :- ऑनलाइन क्लास में एसा बहुत होता है की कई बार हमारे फोन में डाटा का आभाव होता है या कई बार नेटवर्क में समस्या आती है जिस कारण कई स्टूडेंट अपनी क्लास मिस कर देते है हैं और यह कई बार होने के कारण वे अपनी पढाई में पीछे रह जाते हैं और पढाई के कई बहुत महत्वपूर्ण टॉपिक्स छूट जाते हैं, जिससे उन स्टूडेंट के परीक्षा में कम नंबर आते हैं या फ़ैल होने के आसार बढ़ जाते हैं।

ईसी के साथ आज का यह लेख हम समाप्त करते हैं, हमें आशा है की आप इस जानकारी को समझ पाए होंगे, अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें। और अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी में किसी भी तरह की कोई त्रुटी नजर आती है या आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, या हमें मेल करें Byjusnotes@gmail.com पर, धन्यवाद।

Tag’s:- online education advantages and disadvantages essay, online education advantages and disadvantages pdf, 10 advantages of online classes, disadvantages of online education, advantages and disadvantages of online education ppt, advantages, and disadvantages of online classes during the lockdown, 10 disadvantages of online classes, disadvantages of online education in India

More Important Articels>>

Leave A Reply

Your email address will not be published.