SSC JE Exam Pattern, Syllabus, Latest Notification

0

SSC JE Exam Pattern and Syllabus

Byjusnotes.com पर आपका स्वागत है, आप सभी किसी न किसी एग्जाम की तयारी कर रहे होंगे और आपमें से कुछ छात्र SSC JE ( जूनियर इंजीनियर) के बारे में सुना होगा और इस एग्जाम की तयारी कर रहे होंगे तो आज आप सभी को हम SSC JE Exam Pattern and Syllabus के बारे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

SSC JE परीक्षा सिविल , मेकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , आदि जैसे विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है पिछले दिनों में महामारी के चलते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था , परन्तु अब SSC की और से यह परीक्षा हर बार की तरह 2 चरणों में करवाई जाएगी।

SSC JE Exam Pattern 2021 Highlights:

Particulars Details
Papers की संख्या 2
Exam Mode पेपर 1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (ऑनलाइन)/ Computer Based Test (Online)
पेपर 2: पेन और पेपर-आधारित मोड (ऑफ़लाइन)/Pen and paper-based mode (offline)
Question Paper Type पेपर 1: बहुविकल्पीय प्रश्न/Multiple Choice Questions
पेपर 2: वर्णनात्मक पेपर/Descriptive Paper
Total marks पेपर 1: 200 अंक और पेपर 2: 300 अंक/200 Marks and Paper 2: 300 Marks
Exam duration प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे (उन उम्मीदवारों के लिए 2 घंटे 40 मिनट, जिन्हें स्क्राइब की जरूरत है)/2 hours for each paper (2 hours 40 minutes for candidates who need scribe)
Exam language English and Hindi
Negative Marking केवल पेपर 1 में 0.25 अंक/0.25 Marks in Paper 1 only

SSC JE Exam Pattern Paper – 1

SSC JE के लिए 2 घंटे के अवधि में 200 प्रश्न हल करने होते है इस पेपर को 3 सेक्शन में विभाजित किया गया है सामान्य इंजीनियरिंग (General Engineering) , सामान्य बुद्धिमता (General Intelligence), सम्मान्य जागरूकता (Honorable Awareness), SSC JE परीक्षा Paper1 ऑनलाइन कंप्यूटर आधरित होता है इस परीक्षा का पैटर्न वैकल्पिक होता हे यानि की परीक्षा प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है इस परीक्षा में आवेदन करने वालो को पेपर 1 और पेपर 2 में जनरल इंजीनियरिंग (General Engineering) की किसी भी एक स्ट्रीम में उपस्थित होना आवश्यक है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किग भी है एक प्रश्न गलत करने पर 0.25 अंक काटे जाते है।

SSC JE Exam Pattern Paper – 2

  • SSC JE परीक्षा पैटर्न लिखित है जो की ऑफलाइन आयोजित करवाई जाती है
  • प्रश्न पत्र 300 मार्क्स का होता है और इस पेपर के लिए भी टाइमिंग 2 घंटे की होती है।
  • उम्मीदवारों को 3 वैकल्पिक विषयो में से किसी एक विषय का चुनाव करना होता है सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering), मेकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical, Engineering), इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग (Electric Engineering)
  • इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को अपने साथ कैलकुलेटर , लॉग टेबल आदि सामग्री लाने की छूट दी जाती है
  • पेपर 2 में किसी प्रकार की कोई माइनस मार्किंग नहीं होती है।

SSC JE Important Points [Must Read] –

  • जनरल इंजीनियरिंग (General Engineering) में पेपर 1 और पेपर 2 के लिए आवेदन कर्ताओ को आवेदन के समय भरे गए विकल्प में पेपर को हल करना होता है।
  • इस परीक्षा के लिए पेपर 1 के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग निर्धारित की गयी है जबकि परीक्षा में पेपर 2 में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है
  • उम्मीदवारों को पेपर 2 के लिए लॉग टेबल , कैलकुलेटर , आदि ले जाने की छूट है।
  • पेपर 1 और पेपर 2 के मूल्यांकन के बाद ही उम्मीदवारों को उनके दस्तावेजों के सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

SSC JE Exam Syllabus 2021:

SSC JE Tier – 1 में कुल 200 Question होते हैं, जिनमें अधिकतम 200 Marks होते हैं। SSC JE Tier – 1, 2 घंटे का होता है। SSC JE Tier I को 3 खंडों में विभाजित किया गया है, जिसमें 2 खंडों में 50 Question और 100 Question अनुशासन हैं। सभी उम्मीदवारों को SSC JE 2021 के लिए पूरी तरह से तैयारी करने के लिए SSC JE Syllabus और Exam Pattern में नवीनतम परिवर्तनों के बारे में अपडेट रहना चाहिए।

SSC JE Exam Tier I परीक्षा में पूछे गए अनुभाग हैं:

  1. जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  2. सामान्य जागरूकता
  3. सामान्य इंजीनियरिंग: भाग A: सिविल इंजीनियरिंग और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, भाग B: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, भाग C: मैकेनिकल इंजीनियरिंग

SSC JE Paper-I Exam Pattern

SSC JE के पेपर 1 का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है:

Subject/ विषय Number of Questions / प्रश्नो की संख्या Maximum Marks/ अधिकतम मार्क्स Duration & Timings/ अवधि और समय
General Awareness/सामान्य जागरूकता 50 50 2 Hours
General Intelligence and Reasoning/जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 50 50
Part A- General Engineering (civil & structural) /सामान्य इंजीनियरिंग (सिविल और संरचनात्मक)
Part B- General Engineering (electrical)/सामान्य इंजीनियरिंग (विद्युत)
Part C- General Engineering (mechanical)/सामान्य इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)
100 100

SSC JE Paper-II Exam Pattern

SSC JE के पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न कुछ इस प्रकार है:

Subject Maximum Marks Duration & Timings
General Engineering(Civil & Structural)/सामान्य इंजीनियरिंग (सिविल और स्ट्रक्चरल) 300 2 Hours
Part B- General Engineering (Electrical)/सामान्य इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल)
Part C- General Engineering (Mechanical)/सामान्य इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)

SSC JE Exam Pattern and Syllabus PDF

Faq’s

Q1:SSC JE पेपर 2 में प्रश्नो की कुल संख्या कितनी हैं?

Ans: सेक्शन 1 और सेक्शन 2 में कुल 50 प्रश्न पूछे जाते है और सेक्शन 3 से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है।

Q2:SSC JE एग्जाम की तयारी करने के लिए 5 महीने काफी है क्या?

Ans: अगर आप का बेस पहले से स्ट्रांग है एवं अपने इंजीनियरिंग में अच्छे से पढ़ाई की है तो आप जरूर 5 महीने में अच्छी तयारी कर पाएंगे अगर आप बेसिक से वापस बढ़ रहे है और वास्तव में पहली बार में ही एसएससी जे एग्जाम को कारक करना चाहते है तो आपको इन 5 महीने में बिलकुल सीरियस के साथ पढ़ाई करना पड़ेगा। इसी के साथ आपको सही समय सरणी बना कर पढ़ाई जारी रखनी पड़ेगी और समय समय पर अपने आप को टेस्ट करने के लिए मोक टेस्ट सीरीज का सहारा लेना पड़ेगा।

Q3: क्या SSC JE एग्जाम बहुत हार्ड होता है?

Ans: वैसे कोई भी एग्जाम हार्ड तभी होता है जब आप उस परीक्षा की तयारी सही से और पुरे मन से नहीं करते है यदि आपको किसी एग्जाम में सफल होना है तो आप एक सही स्ट्रेटेजी एवं मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ना होगा।

दोस्तों इसी के साथ मैं आज के लेख का समापन करता हूँ। मुझे उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होगी। और आपको अपनी सरकारी परीक्षाओं में सफलता मिलती है। यह पोस्ट आपके Sarkari Exam के लिए बनायीं गयी है, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगती है या हमारे द्वारा दी गई जानकारी में कोई कमी या त्रुटि दिखाई देती है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं, या byjusnotes.com@gmail.com पर मेल कर सकते हैं, धन्यवाद।

Top Categories:

NCERT

SARKARI EXAM

GENERAL KNOWLEDGE

LATEST NOTIFICATIONS

Leave A Reply

Your email address will not be published.

https://vulkanvegasde2.com, https://1winaz777.com, https://pinup-azerbaijan2.com, https://1xbetkz2.com, https://mostbet-azerbaijan2.com, https://pinup-bet-aze1.com, https://mostbettopz.com, https://mostbet-oynash24.com, https://1xbet-az-casino2.com, https://mostbetsitez.com, https://mostbetaz777.com, https://pinup-bet-aze.com, https://1win-az-777.com, https://1xbetaz777.com, https://1xbet-azerbaycanda.com, https://vulkan-vegas-888.com, https://mostbetuzonline.com, https://mostbet-azerbaijan.xyz, https://vulkan-vegas-kasino.com, https://mostbetsportuz.com, https://mostbet-azerbaycanda24.com, https://1win-azerbaycanda24.com, https://1xbetaz2.com, https://vulkan-vegas-casino2.com, https://1xbet-azerbaijan2.com, https://1xbet-azerbaycanda24.com, https://mostbet-kirish777.com, https://1xbet-az24.com, https://1x-bet-top.com, https://pinup-az24.com, https://mostbet-az24.com, https://1win-qeydiyyat24.com, https://mostbetuzbekiston.com, https://mostbet-azerbaycanda.com, https://vulkan-vegas-erfahrung.com, https://kingdom-con.com, https://1win-azerbaijan24.com, https://1winaz888.com, https://1win-az24.com, https://vulkan-vegas-spielen.com, https://mostbet-uzbekistons.com, https://pinup-qeydiyyat24.com, https://mostbet-royxatga-olish24.com, https://most-bet-top.com, https://mostbet-qeydiyyat24.com, https://1xbetcasinoz.com, https://vulkanvegas-bonus.com, https://mostbetcasinoz.com, https://1win-azerbaijan2.com, https://vulkan-vegas-bonus.com, https://1xbet-az-casino.com, https://1xbetsitez.com, https://mostbetaz2.com, https://mostbet-az.xyz, https://mostbet-az-24.com, https://mostbet-azer.xyz, https://1xbetaz888.com, https://mostbetuztop.com, https://vulkan-vegas-24.com, https://pinup-azerbaycanda24.com, https://vulkanvegaskasino.com, https://mostbet-ozbekistonda.com, https://1xbetaz3.com, https://mostbet-azerbaycan-24.com, https://mostbet-uz-24.com